क्रिकेट: भारतवंशी ने रचा इंडिया के खिलाफ इतिहास, 10 विकेट लेने वाले दुनिया के 3rd बॉलर

author-image
एडिट
New Update
क्रिकेट: भारतवंशी ने रचा इंडिया के खिलाफ इतिहास, 10 विकेट लेने वाले दुनिया के 3rd बॉलर

मुंबई. एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 10 विकेट (10 Wicket In innings) लेकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज है। उनसे पहले ये कारनामा अनिल कुंबले (Anil Kumble) और इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर ने किया था। दरअसल, एजाज का जन्म मुंबई में ही हुआ था। इस कारण ये उनका होमग्राउंड है। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम से खेलते हुए इंडियन टीम के खिलाफ ये कारनामा किया है। वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज है, जिन्होंने एक पारी में टीम इंडिया के 10 विकेट चटकाए हो।

दुनिया के तीसरे गेंदबाज

21 अक्टूबर 1988 को एजाज का जन्म मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। उनका एक्शन और बॉडी लैंग्वेज इंडियन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जैसी है। टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के जिम लेकर (10/53 vs ऑस्ट्रेलिया 1956) और अनिल कुंबले (10/74 vs पाकिस्तान, 1999) के बाद एजाज पटेल यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।

भारत में विपक्षी स्पिनर द्वारा पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:

10/119 एजाज पटेल 2021*
8/50 नाथन लियोन 2017
8/215 जेसन क्रेजा 2008

भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:
10/119 एजाज पटेल, मुंबई 2021*
9/95 जैक नोरिगा, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971

न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:
10/119 एजाज पटेल बनाम भारत 2021*
9/52 रिचर्ड हैडली बनाम ऑस्ट्रेलिया 1985

भावुक हो गए थे पटेल

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद एजाज ने कहा था कि 'यह हमारे लिए शानदार लम्हा था। मुझे लगता है कि विडंबना यह है कि भारतीय विरासत वाले दो लड़के जो न्यूजीलैंड में पले-बढ़े, वे सबसे बड़े क्रिकेट देशों में से एक के खिलाफ यहां खेल रहे थे और ड्रॉ के लिए संघर्ष कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह अपने आप में शानदार कहानी है, हमारे लिए यहां आना विशेष था और मुझे लगता है कि यह शानदार रहा। यह भावुक पल है। मैं इस बारे में सोच रहा था, कितनी बार मैं इस एयरपोर्ट से गया, लेकिन इस बार मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।' 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

एजाज पटेल न्यूजीलैंड vs इंडिया india vs newzland एजाज का जन्म मुंबई Anil Kumble 10 Wicket In innings ajaz patel records ajaz Patel created history TheSootr पारी में 10 विकेट